महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा चेहरा शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने करियर को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने, अपने अध्यक्ष पद से पूर्ण विराम लेने की घोषणा की, जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शरद पवार से निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया। अगले अध्यक्ष पद के लिए भी उन्होंने अपने निर्देश दिये हैं।
शरद पवार ने अपने राजनीतिक जीवन पर लिखित पुस्तक ‘लोक माझे सांगाती’ का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को किये गए संबोधन में शरद पवार ने कहा कि, लोगों को कहीं न कहीं थमना चाहिये। मुझे पता है कि कब रुकना है। उन्होंने कहा कि, अध्यक्ष पद को लेकर एक समिति निर्णय ले। इस समिति में अजीत पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटील हैं। शरद पवार ने कहा कि, राज्यसभा की सदस्यता का अभी तीन वर्ष बाकी है। वे अपने इस काल में राज्य और केंद्र की राजनीति का अध्ययन करेंगे। उन्होंने अध्यक्ष पद से निवृत्त होने का निर्णय किया है, लेकिन सामाजिक कार्य अभी चलता रहेगा।
कार्यकर्ताओं ने घेर लिया
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जैसे ही शरद पवार ने अध्यक्ष पद से अपनी निवृत्ति की घोषणा की, इससे स्तब्ध एनसीपी के नेता और कार्यकर्ताओं इस निर्णय को वापस लेने की विनती की। कार्यकर्ताओं ने शरद पवार को घेर लिया और कार्यक्रम स्थल शरद पवार के समर्थन में नारों से हॉल गूंजने लगा। इसके बाद शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी भावुक हो गईं।
आप रुके तो हम भी रुकते हैं – जयंत पाटील
महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटील पार्टी वरिष्ठतम् नेता शरद पवार की अध्यक्ष पद से निवृत्ति की घोषणा से भावुक हो गए। उन्होंने शरद पवार से विनती की कि, वे अपना निर्णय वापस लें। सिसकते हुए जयंत पाटील ने कहा कि, यदि साहेब आप रुकने का निर्णय ले रहे हैं तो हम भी रुकते हैं। जयंत पाटील के अनुसार अजीत पवार, प्रफुल पटेल, छगन भुजबल और जितेंद्र आव्हाड ने भी शरद पवार से निर्णय वापस लेने की विनती की।