मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 2 मई को एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए श्री रामचरितमानस के ‘कर्म प्रधान विश्व रचि रहा, जो जस करहि सो तस फल चाखा’ के माध्यम से प्रयागराज (Prayagraj) सहित पूरे प्रदेश के अपराधियों (Criminals) को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति अपना संतुलन खुद बनाती है। प्रयागराज की पावन धरा पर भी गोस्वामी तुलसी दास जी की यह पंक्ति यहाँ सजीव हो उठी है।
सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जो 2017 से पहले पापबुद्धि का शिकार हुआ था। सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टिकरण में बंट गई थी, भेदभाव और जातिवाद।
राज्य में अब कोई दंगा नहीं है
2017 के बाद देश और प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। आज उस 2017 के उत्तर प्रदेश की पहचान धूमिल हो गई है। जिन हाथों में पिस्टल थी, उन हाथों में तख्तियां लेकर युवा विकास की तकदीर लिख रहे हैं। 2017 से पहले जब त्योहार आते थे तो लोग सहम जाते थे कि अब क्या होगा। अब त्योहार आने पर उसी राज्य में उत्सव का माहौल होता है। राज्य में अब कोई दंगा नहीं है, सब कुछ ठीक है।
ये भी देखें- नौ वर्षों में बदली देश की तस्वीर – सीएम योगी
माफिया से ली गई जमीन पर गरीबों का घर
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राज्य की न्यायपालिका के स्तंभ उच्च न्यायालय के गौरव की सराहना की। प्रतियोगी छात्रों की मेहनत को सराहा, रोजगार का वादा किया। माफिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही वह एक महीने बाद फिर से प्रयागराज आएंगे और माफिया से ली गई जमीन पर गरीबों को घर देंगे।