मोदी 2.0 सरकार के कार्यकाल में अंतिम पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकरी पेशा लोगों के लिए कर छूट की सीमा में बड़ी घोषणा की है। नई नीति के अंतर्गत अब 7 लाख रुपए की आमदनी पर कोई कर नहीं लगेगा।
वित्त मंत्री ने इसके अलावा कर स्लैब को 7 से घटाकर 5 टैक्स स्लैब में परिवर्तित कर दिया है।
आय आयकर प्रतिशत
- 0 से 3 लाख 0 प्रतिशत
- 3 से 6 लाख 5 प्रतिशत
- 6 से 9 लाख 10 प्रतिशत
- 9 से 12 लाख 15 प्रतिशत
- 12 से 15 लाख 20 प्रतिशत
- 15 लाख से अधिक 30 प्रतिशत
वित्त मंत्री ने आयकर में संशोधन का ऐलान करते हुए कहा कि, मैंने साल 2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था की शुरुआत की है। मैं इस व्यवस्था में कर ढांचे को बदलने का प्रस्ताव करती हूं। टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर 5 कर दिया गया है और कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया है।
वित्त मंत्री ने 3 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट देने की घोषणा की है। सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये की बचत पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये करने की घोषणा वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किया।
Join Our WhatsApp Community