प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 5जी सेवाओं का प्रारंभ हो गया है। दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में देश के मोबाइल सेवा प्रदाता जियो और एयरटेल के अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। यह सेवा 8 शहरों में शुरू हो गई है।
इन शहरों में 5जी का संकेत मोबाइल पर दिखने लगा
♦ वाराणसी, ♦ दिल्ली, ♦ मुंबई, ♦ बैंगलुरु, ♦ सिलिगुड़ी, ♦ हैदराबाद, ♦ कोलकाता, ♦ चेन्नई
ये भी पढ़ें – पीएम के वाराणसी समेत 13 शहरों को मिली 5जी सेवा, जानिये दूसरे चरण को कब मिलेगी सेवा
नहीं दिखा संकेत तो ऐसा करें
5जी सेवा जिन शहरों में प्रारंभ हुई है और मोबाइल धारकों के हैंड सेट में संकेत न दिखाई दे तो इस प्रकार करें बदलाव…
♦⇒ सेटिंग में जाएं
♦⇒ कनेक्श्न ऑप्शन पर क्लिक करें (सिम कार्ड/मोबाइल नेटवर्क/नेटवर्क मोड)
♦⇒ प्रेफर्ड नेटवर्क/नेटवर्क मोड में जाएं
♦⇒ 5जी ऑटो का चयन करें