महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हाथों 31 मार्च को मुंबई में बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल का ‘भूमिपूजन’ किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ ही राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात और एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे। बता दें कि दादर स्थित शिवाजी पार्क के पास पुराने महापौर बंगले के स्थान पर इस राष्ट्रीय स्तर के बालासाहब ठाकरे स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण इस अवसर पर ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था।
इस अवसर मुख्यमंत्री ठाकरे ने वृक्षारोपण भी किया। उनके साथ ही अजित पवार और बालासाहब थोरात के हाथों भी वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर आमंत्रित नेताओं में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे का नाम नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। विपक्ष ने इसे लेकर शिवसेना की आलोचना शुरू कर दी है।
Join Our WhatsApp Community