राजस्थान में आसमान से अंगारों के रूप में बरस रही आग के बीच भीषण लू का कहर जारी है। लोग 48 डिग्री सेल्सियस में झुलस रहे हैं। भयंकर गर्मी के कारण जोधपुर में सड़कों पर पानी छिड़काव करना पड़ा। वहीं बीकानेर में पेड़ों में आग लग गई। चूरू में दिन में सबसे अधिकतम और जयपुर में रात में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा।
इन जिलों में लू का कहर
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर और बांसवाड़ा में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है। सात जिलों में 15 मई को तापमान 47 डिग्री से ज्यादा रहा। इनमें चूरू में अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी-झुंझुनूं में 47.7, श्रीगंगानगर में 47.6, धौलपुर में 47.7, संगरिया-हनुमानगढ़ में 47.9, अलवर में 47.3, करौली में 47.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इन्हीं जिलों में भीषण लू चली।
चपेट मे ये 10 जिले
प्रदेश के 10 जिलों टोंक, अलवर, कोटा, फलौदी, बीकानेर, नागौर, बूंदी, बारां, जालोर, सवाई माधोपुर में लू और हीट वेव चली। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा है। गर्मी के कारण बीकानेर के बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़े सैकड़ों पेड़ों में रविवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर तक पहुंच गई, जिसे दमकल की मदद से काबू किया गया। जोधपुर में सड़कों को ठंडा रखने के लिए एंटी स्मॉग गन मशीनें काम में ली गईं। इसके जरिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।
शहरों के तापमान
अजमेर के भीलवाड़ा में 44, वनस्थली-टोंक में 46.2, अलवर में 46, सीकर में 44, कोटा में 45.3, चित्तौड़गढ़ में 43.2, डबोक-उदयपुर में 41.4, बाड़मेर में 44.4, जैसलमेर में 44.2, जोधपुर में 42.8, फलौदी-जोधपुर में 46.2, बीकानेर में 46.4, नागौर में 45, बूंदी में 45.3, अंता-बारां में 45.1, चित्तौड़गढ़ में 42, डूंगरपुर में 41.4, जालोर में 44.2, सिरोही में 41.3, सवाईमाधोपुर में 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
अभी राहत की उम्मीद नहीं
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में लू चलेगी। 16 मई को पश्चिमी विक्षोभ बनने से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आ सकती है। ज्यादातर स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। 16 और 17 मई को उत्तरी राजस्थान में हल्के बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं आंधी और तूफान आएगा। हवाओं में ज्यादा नमी नहीं होने के कारण बड़े स्तर पर बारिश की सम्भावना कम है। छिटपुट जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 16 मई को जयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार से आंधी चलेगी। जयपुर संभाग के जिलों में कही-कहीं बारिश हो सकती है। 17 मई को जयपुर और बीकानेर संभाग में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। 18 मई को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी। बाकी जगह मौसम सूखा रहेगा। 19 मई को सभी जगह मौसम सूखा रहने और हीट वेव की सम्भावना है।