अब न ट्रैफिक रोकेगी, न हवलदार टोकेगा… बस ये बाइक लो और हो जाओ फुर्र

वैश्विक स्तर पर शहरों में बढ़ रही भीड़ ने लोगों के आवागमन के मार्ग को जटिल बना दिया है।

153

शहरों मे दिनोंदिन यातायात की समस्या उग्र रूप धारण कर रही है। बाइक सवारों को लिए तो दिक्कत ही दिक्कत है। कहीं ट्रैफिक ने रोका तो कहीं हवलदार ने टोका… इसी परेशानी और भारी वाहनों से खतरे के बीच शहर में लोग बाइक लेकर निकलते हैं। परंतु, इसका भी एक मार्ग निकल आया है। जापान की एक कंपनी ने उड़नेवाली बाइक बनाई है। जिसे घर लाओ और मनचाहे समय फुर्र हो जाओ।

जापान की कंपनी एएलआई टेक्नोलॉजी द्वारा बाइक का निर्माण किया गया है। जो विश्व की पहली सिंगल सीटर फ्लाइंग बाइक है, इसका नाम टूरिज्मो है। कंपनी 200 बाइक के लिमिटेड एडीशन के साथ बाजार में इसे लांच करने जा रही है। जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – अग्नि-5 की आंच में चीन भी दहल जाएगा… परीक्षण सफल

ड्रोन की तकनीकी पर उड़ेगी
एएलआई टेक्नोलॉजी के सीईओ डेइसुके केटेनो ने बताया कि टूरिज्मो बाइक में ड्रोन तकनीकी का उपयोग किया गया है, जो एल्टिट्यूड तकनीकी पर आधारित है। इसमें प्रोपेलर्स का उपयोग किया गया है, जिससे कि हवा में संतुलन स्थापित हो सके। फ्लाइंग बाइक ड्रोन का बहुत बड़ा अवतार है, जिसकी तकनीकी भले ही एक है परंतु उसकी क्षमता कई गुना अधिक है।

इतने करोड़ की बाइक
एएलआई टेक्नोलॉजी के अनुसार फ्लाइंग बाइक की कीमत लगभग 5.15 करोड़ रुपए के लगभग है। इसकी डेलीवरी जून 2022 से शुरू होगी। इस बाइक का उपयोग पानी में दुर्घटना के समय भी किया जा सकेगा।

इस बाइक का वजन 300 किलोग्राम है और एक बार में 40 मिनट यह उड़ान भर सकती है। इसकी रफ्तार 96 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.