पाकिस्तान और ओमान से आने वाली गर्म हवाएं अब पश्चिमी राजस्थान के जिलों में गर्मी के तेवर तल्ख कर रही है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तापमान होली से पहले ही 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ओमान से गर्म हवाएं अरब सागर होते हुए पाकिस्तान से कराची के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर रही हैं। इस कारण बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर एवं जोधपुर जिलों में गर्मी बढ़ गई है। दिन के अलावा राजस्थान में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। 14 मार्च की रात बाड़मेर में सबसे गर्म रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश में भीषण गर्मी के असर से आमजन हलकान होने लगा है। जयपुर समेत प्रदेश भर में तापमान में वृद्धि के साथ ही जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि के साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में बढ़ रहा है तापमान
इस कारण बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर में गर्मी बढ़ गई है। बाड़मेर में 14 मार्च को तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। गुजरे 12 साल में बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के किसी भी शहर में दिन का पारा 15 मार्च से पहले 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था। बाड़मेर के अलावा 14 मार्च को बीकानेर में 40, जैसलमेर में 40.9 और जालोर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इनके अलावा सिरोही, डूंगरपुर, टोंक, नागौर और जोधपुर शहर में भी पारा 39 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। बीती रात 14 शहरों में रात का पारा 20 के पार रहा।
मार्च का अंतिम सप्ताह बरपेगा कहर
मार्च के आखिरी सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा सकती है। सूर्य देव की तपिश बढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रकोप प्रचंड हो गया है। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी समेत अन्य जगहों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है।
चौबीस घंटो के दौरान तापमान
पिछले चौबीस घंटो के दौरान अजमेर में 23.1, भीलवाड़ा में 16, वनस्थली में 18.8, अलवर में 16.2, जयपुर में 22.2, पिलानी में 18.3, सीकर में 18.5, कोटा में 22.6, सवाई माधोपुर में 16, बूंदी में 19.8, चित्तौड़गढ़ में 16.6, डबोक में 16.6, बाड़मेर में 26.2, पाली में 22.6, जैसलमेर में 20.9, जोधपुर में 23.4, फलोदी में 23.8, बीकानेर में 21.8, चूरू में 18.5, श्रीगंगानगर में 19.9, धौलपुर में 18.9, नागौर में 21.1, टोंक में 22, बारां में 15.1, डूंगरपुर में 19.9, हनुमानगढ़ में 16, जालोर में 20.8, सिरोही में 24.2, फतेहपुर में 14, करौली में 15.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजस्थान में गुजरे 12 साल के दौरान 15 मार्च से पहले पारा कभी भी 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा है। गर्मी ने इस बार यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी क्षेत्र पाकिस्तान, ओमान से गर्म हवाएं जल्दी आनी शुरू हाे गईं है। ओमान से गर्म हवाएं अरब सागर होते हुए पाकिस्तान से कराची के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर रही हैं।