होली के न छूटनेवाले रंगों से ऐसे पाएं छुटकारा

होली की समाप्ति के पश्चात रंग छुड़ाना सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या का निदान इस समाचार में है, जिसे आजमाकर रंगों से छुटकारा पा सकते हैं। अलग अलग त्वचा पर अलग अलग परिणाम देखने को मिल सकता है।

262

होली का रंग खेलने में बहुत ही आनंद आता है। लोग घर, इमारतों, सार्वजनिक उत्सव स्थलों और लॉन में होली मनाने जाते हैं। लेकिन होली की समाप्ति के बाद शरीर पर लगे रंग छुड़ाना बड़ी दिक्कत खड़ी कर देता है। यह रंग त्वचा की सुरक्षा के लिए भी घातक होता है और कामकाज के लिए बाहर निकलनेवाले इससे असहज महसूस कर सकते हैं। ऐसे में टिप्स जान लीजिये जिससे होली के रंगों से मुक्ति मिल जाएगी।

गेहूं का आंटा और नींबू – पांच बड़े चम्मच आटे में दो बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन्हें पानी में घोलकर पेस्ट बना लें। जब यह घोल अच्छी तरह मिल जाए तो शरीर के प्रभावित क्षेत्र में लगा लें। इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और उसके बाद गर्म पानी से धो लें।

संतरा और बेकिंग सोडा – सूखे संतरे के छिलकों का दो चम्मच पाऊडर लें उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो बड़ा चम्मच पानी लेकर मिला लें। इसे त्वचा पर अच्छी तरीके से लगा लें। इसे बीस मिनट तक वैसे ही छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

दलिया नींबू शहद का घोल – ओटमिल लें तीन चम्मच, उनमें दो चम्मच नींबू का रस लें और दो चम्मच शहद लेकर उसमें पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसे त्वचा पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे लगभग पौना घंटा शरीर पर रहने दें उसके बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।

ये भी पढ़ें – होली पर्व में गुझियाें का बाजार गर्म, मिठाई-नमकीन की भी जोर-शोर से खरीदारी

हलके गुनगुने खारे पानी से धोएं – हलका गुनगगुना खारा पानी शरीर पर लगे रंगों से छुटकारा दिलाता है। इसीलिए समुद्र किनारे बसे लोग रंग खेलने के बाद समुद्र में स्नान करने जाते हैं। लेकिन उस समय डूबने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए सुरक्षा का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.