आयकर विभाग आयकर दाताओं का ई फाइलिंग आसान करने के लिए नया पोर्टल www.incometax.gov.in शुरू करने जा रही है। यह पोर्टल 7 जून से शुरू होगा। इसकी सहायता से सुलभता से आयकर भरा जा सकेगा। इसकी कुछ विशेषताएं आयकर विभाग ने बताई हैं, जो इस प्रकार है।
ये भी पढ़ें – ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ पर पंजाब के विरुद्ध आतंकी संगठनों की ये है बड़ी साजिश?
- आयकर रिटर्न को त्वरित गति देने के लिए उपयोगी होगा पार्टल
- करदाता अपने आयकर ई फाइलिंग की स्थिति का लगा सकेंगे पता, कर सकेंगे संवाद और अपलोड कार्रवाई
- करदाता को विवरण पत्र भरने के लिए लगनेवाले वेतन, संपत्ति, व्यवसाय आदि की जानकारी के लिए प्री फाइलिंग की सुविधा
- करदाताओं के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नया कॉल सेंटर
- फेसलेस स्क्रुटिनी और अपील की नोटिस का उत्तर देना के लिए मिलेगी सुविधा
New taxpayer-friendly e-filing portal of @IncomeTaxIndia to be launched on 7th June 2021
Several new features introduced including the free of cost ITR preparation interactive software
Details: https://t.co/FLzCBYCMEg pic.twitter.com/joqAv0UHrJ
— PIB India (@PIB_India) June 5, 2021
आयकर विभाग के अनुसार करदाताओं की दिक्कतों को देखते हुए नई कर प्रणाली को 18 जून 2021 से शुरू किया जाएगा। पोर्टल के सात मोबाइल ऐप भी शुरू किया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community