जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी परिसर में भीषण आग लग गई थी। आग मंदिर परिसर के नकदी कक्ष में लगी थी। जिसमें लगभग करोड़ रुपए की क्षति पहुंची है, परंतु जनहानि बचा ली गई है। आग को तत्काल नियंत्रण में कर लिया गया है।
आग जहां लगी थी वहां सुरक्षा जवान तैनात थे जिन्हें अग्नि सूचक यंत्रों की ध्वनि सुनाई पड़ी थी। लेकिन, जब तक कक्ष की चाबी लाकर खोला जाता आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। इस आग में नकदी कक्ष में रखी गई मशीनें अन्य संसाधन और बगल में स्थित जेएण्डके बैंक का एटीएम चपेट में आ गया। जिस कक्ष में आग लगा वह शीशे का था। चढ़ावे के रूप में आई नकदी सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें – अब जम्मू को चाहिए वह दर्जा और कश्मीर के लिए भी आए ऐसे सुझाव
माता वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में आग
जनहानि नहीं लेकिन हुआ करोड़ो का नुकसान। आग मंदिर के नकदी कक्ष में लगी थी जहां नकदी, गिनती करनेवाली मशीनें और पास में ही जेएण्डके बैंक का एटीएम था। आग पर नियंत्रण पाया गया #VaishnoDevi #Fire pic.twitter.com/ecznnyeTQf— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) June 8, 2021
आग को 45 मिनट में ही नियंत्रित कर लिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगभग 4.15 बजे लगी थी और 5 बजे तक मंदिर प्रशासन और सुरक्षा बलों ने इसे नियंत्रित कर लिया। प्राथमिक रूप से आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।
Join Our WhatsApp Communityपिछले दस वर्षो में तीसरी घटना है। इसके पहले 2015 में भी आग लगी थी। यह आग अकाउंट या नकदी कक्ष के आसपास ही लगती रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।
किरण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता