कोरोना की दो डोज ले चुके लोग बूस्टर डोज ले सकते हैं। लेकिन, इसके लिए दूसरा डोज लेने के बाद नौ महीनों का अंतर आवश्यक है। इसके लिए कोविन की तरफ से संदेश आएगा।
ऐसे करें पंजीकरण
www.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं, वहां होम पेज पर जाकर Get Your Precaution Dose पर क्लिक करें। इसके बाद स्लॉट बुक करने का विकल्प आएगा, जिसे सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, जिस पर ओटीपी आएगा। यह ओटीपी क्रमांक भरने के बाद वेबसाइट पर यह जानकारी आ जाएगी की बूस्टर डोज लेने के लिए नौ महीने हुए हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें – शिवसेना भवन के पास हनुमान चालिसा भी नहीं चलता?
मुफ्त में मिलेगी बूस्टर डोज?
बूस्टर डोज के लिए एक निर्धारित मूल्य देना होगा। 18 वर्ष के ऊपर के वह सभी लोग जिन्हें दूसरा वैक्सीन लिये 9 महीने हो चुके हैं, वे वैक्सीन ले सकते हैं।
कौन सा टीका लगेगा?
जिसे कोविशील्ड का टीका लगा होगा, उसे तीसरा टीका या बूस्टर डोज भी कोविशील्ड ही लेना होगा। इसी प्रकार कोवैक्सीन की डेज लेनेवालों को कोवैक्सीन का टीका ही लगेगा।
बूस्टर डोज का दुष्प्रभाव
कोरोना की डोज लेने के बाद सामान्य लक्षण माने जाते हैं बुखार, सिरदर्द, थकान, बदन दर्द और टीका दिये गए स्थान पर दर्द। वैसे डॉक्टरों का मानना है कि, बूस्टर डोज के प्रभाव बुहत हल्के होते हैं।