केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड 19 से ठीक हुए संक्रमितों के विषय में दिए गए सुझावों को स्वीकार कर लिया है। इसके अंतर्गत अब उपचार से ठीक होने के तीन महीने बाद कोविड वैक्सीन ले सकते हैं। इस संदर्भ में नेशलन एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन (एनईजीवीएसी) ने सरकार को सुझाव दिया था। जिसमें कोविड 19 से ठीक हुए लोगों और अन्य परिस्थितियों में वैक्सीन देने के संदर्भ में सुझाव दिये गए थे।
सूत्रों के अनुसार इस संदर्भ में स्वास्थ्य पैनल के सुझावों को स्वीकार करने के पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें – नारदा स्टिंग प्रकरण में यूं फंसी ममता बनर्जी!
ऐसे व्यक्ति जो प्रयोगशाला में सार्स-सीओवी2 से ग्रसित पाए गए हैं, उन्हें ठीक होने के बाद टीकाकरण के लिए तीन महीने रुकना पड़ेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विषेशज्ञों के सुझावों के अनुसार टीकाकरण में कई बदलाव किये हैं:-
- कोविड 19 से ठीक होकर घर लौटे व्यक्ति तीन महीने बाद ले सकेंगे वैक्सीन
- कोविड 19 से संक्रमित जिन लोगों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज या कनवल्सेंट प्लाज्मा दिया गया है वे भी तीन महीने बाद लगवा सकते हैं वैक्सीन
- कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद संक्रमित हुए लोग दूसरी डोज ठीक होने के तीन महीने बाद ले सकते हैं
- ऐसे मरीज जिन्हें किसी अन्य रोगों के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो या आईसीयू में रहना पड़ा हो उन्हें भी वैक्सीन के लिए रुकना होगा चार से आठ सप्ताह
- कोविड 19 से ठीक हुए लोग कोविड वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान
- बच्चों को स्तनपान करा रही माताएं भी ले सकती हैं कोविड वैक्सीन
ये भी पढ़ें – क्या ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर बीएमसी गंभीर है? सच्चाई जानने के लिए पढ़ें ये खबर
गर्भवती महिला को वैक्सीन देने के विषय में अब भी विशेषज्ञों का दल परीक्षण कर रहा है। एनईजीवीएसी के सुझाव वर्तमान की परिस्थितियों और वैश्विक वैज्ञानिक परीक्षणों के निष्कर्ष और अनुभवों के आधार पर दिये गए हैं।
Join Our WhatsApp Community