राष्ट्रपति भवन में स्थित विराट उद्यान को मुगल गार्डन कहा जाता था। जिसका नाम अब बदल गया है। इसे अब नए नाम अमृत उद्यान से जाना जाएगा। इस उद्यान की विशेषता है कि यहां की अलग-अलग प्रजातियों में फूल और पौधे हैं।
मुगल गार्डन का नया नाम अमृत उद्यान रखा गया है। जिसमें 138 प्रकार के गुलाब, 70 प्रकार के 5 हजार मौसमी फूल लगभग 10 हजार ट्यूलिप हैं। यह उद्यान 15 एकड़ में फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें – हिंदू धर्म को निशाना बनाने वालों को योगी का करारा जवाब, सनातन धर्म को लेकर कही ये बात
यह उद्यान 12 हिस्सों में बँटा हुआ है, जिसमें बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन, हर्बल गार्डन और बायो फ्यूल पार्क भी है। इसे पहली बार राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने आमजनों के लिए खुलवाया था। तभी से हर वर्ष ठंडी में इसे आम जन मानस के लिए खोला जाता है।
Join Our WhatsApp Community