बेंगलुरू की आरवी यूनिवर्सिटी (आरवीयू) ने मेरिट में आए स्टूडेंट्स और कोविड-19 से प्रभावित हुए स्टेडेंट्स के लिये 100 स्कॉलरशिप्स की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था यूनिवर्सिटी के सत्रारंभ से मिलेगी, ताकि शिक्षा तक पहुंच को बढ़ाया जा सके।
आरवीयू ने कोविड-19 के कारण अपने परिजनों में से किसी एक या फिर दोनों को खो चुके योग्य छात्रों के लिये 100% ट्यूशन फी के बराबर स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी के तीन स्कूलों- लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेस, डिजाइन और इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस में यह स्कॉलरशिप दस स्टूडेंट्स को मिलेगी।
ये भी पढ़ें – भारत को एक और कांस्य… बजरंग पुनिया ने लहराया परचम
आरवी यूनिवर्सिटी ने स्कूल-विशेष की कई स्कॉलरशिप्स की व्यवस्था भी की है। बी.बी.ए., बी.कॉम., बी.ए. (इकोनॉमिक्स) प्रोग्राम्स की पेशकश करने वाले स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस में स्कॉलरशिप के तौर पर 100% ट्यूशन फी प्रदान की जाएगी। यह उन दस स्टूडेंट्स के लिये होगी, जिन्होंने 12वीं कक्षा या प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) परीक्षा में 95% या अधिक अंक पाये हैं। बीबीए और बी.कॉम प्रोग्राम्स में 25 स्टूडेंट्स को ट्यूशन फी के 25% के बराबर स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी और बी.ए. (इकोनॉमिक्स) प्रोग्राम के 15 स्टूडेंट्स के लिये भी यही व्यवस्था रहेगी। इसके लिये योग्यता (क्वालिफाइंग) परीक्षा में उनके अंक 80% से 95% तक होने चाहिये।
Join Our WhatsApp Community