नववर्ष पर भगवामय हुआ शहर! जय श्री राम के नारे से गूंज उठा वातावरण, शोभायात्रा में उमड़े भक्तगण

छत्तीगढ़ के कोरबा जिले में हिंदू नववर्ष का काफी धूमधाम से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। हिंदूवादी संगठनों के द्वारा किए गए आयोजन की धूम दोपहर से रात तक मची रही।

123

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हिंदू नववर्ष का काफी धूमधाम से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। हिंदूवादी संगठनों के द्वारा किए गए आयोजन की धूम दोपहर से रात तक मची रही।कोरबा शहर सहित जिलेभर में आयोजन किए गए। नव वर्ष के स्वागत में ऊर्जा की नगरी भगवा और राम के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आई।

हिन्दू क्रांति सेना व धर्म सेना ने नववर्ष के स्वागत में ऊर्जाधानी को भगवामय कर दिया और हजारों की भीड़ ने शोभायात्रा में सहभागिता दर्ज कराई। इस शोभायात्रा में पहली बार शक्ति स्वरूपा महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली । दुर्गा वाहिनी की महिला शक्ति का उत्साह देखते ही बनता था। हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर सीतामणी से आकर्षक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो शहर व पॉवर हाऊस रोड से होते हुए टीपी नगर नया बस स्टैण्ड प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालु संगीत की धुन में थिरकते नजर आए । वही जय श्री राम के जयकारे से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा। शोभायात्रा में भगवान राम, भारत माता, छत्रपति शिवाजी की आदमकद प्रतिमा के साथ ही अयोध्या मंदिर का प्रतिरूप, बच्चों का देवरूप, ब्रम्हा-विष्णु-महेश-हनुमान की जीवंत झांकी श्रद्धा व भक्ति का केन्द्र रहे।

ये भी पढ़ें – तब मस्जिदों के सामने बजाएंगे हनुमान चालिसा! वार्षिक रैली में कट्टर हिंदुत्व की ‘राज गर्जना’

घोड़ी व मोर नृत्य के साथ ही धमाल पार्टी
घोड़ी व मोर नृत्य के साथ ही धमाल पार्टी व करमा नर्तक दल एवं डीजे की धुन पर लोग झूमते-नाचते रहे। सीतामणी से लेकर टीपी नगर चौक तक का क्षेत्र भगवा तोरण व झंडों से सजा रहा। पावर हाऊस रोड नहर पुल एवं टीपी नगर चौक पर आकर्षक तस्वीरों की सजावट देखते ही बनती थी।सीतामणी से ट्रांसपोर्ट नगर तक विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थानों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शर्बत और अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी । साथ ही लोगों ने जगह जगह आतिशबाजी कर इस शोभायात्रा का स्वागत किया ।

कोसाबाड़ी से निकाली गयी धर्मसेना द्वारा सनातनी विशाल शोभायात्रा
इसी तरह धर्म सेना के द्वारा दोपहर लगभग 3 बजे सनातनी विशाल शोभायात्रा कोसाबाड़ी के सिद्ध हनुमान मंदिर से निकाली गई जो निहारिका, घंटाघर होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर बुधवारी में संपन्न हुई। शोभायात्राओं के दौरान आम जनों व शामिल हुए लोगों के लिए जगह-जगह विभिन्न संगठनों के द्वारा शीतल पेय एवं नाश्ता वितरण की व्यवस्था की गई थी।

राम मंदिर बालको से भी शोभायात्रा को किया गया रवाना
इसी तरह हिन्दू नव वर्ष पर उपनगरीय क्षेत्र बालकोनगर में राममंदिर बालको से मंदिर समिति के अध्यक्ष और नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने ध्वज हाथ मे दे रामभक्तों की शोभायात्रा को रवाना किया। हजारों राम भक्त बाइक में डीजे के साथ बालको नगर भ्रमण कर , कोरबा कोसाबाड़ी और सीतामणी से निकली यात्रा में शामिल हुए ।

अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
इसी कड़ी में करतला, बांकीमोगरा, कटघोरा और पाली में भी हिंदूवादी संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजन किए गए। ग्रामीण अंचलों में भी चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ पर छोटे-बड़े आयोजन किए गए। शोभा यात्राओं के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और यातायात के जवानों ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाला। एसपी भोजराम पटेल और एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में कोरबा सीएसपी योगेश साहू, कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह, बालको टीआई विजय चेलक, हरदी बाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, निरीक्षक भावना खंडारे, एसआई मयंक मिश्रा, एएसआई विभव तिवारी, भागीरथी चौधरी,फागू लाल साहू आदि के द्वारा व्यवस्थाओं को संभाला गया।

इसी बांकीमोगरा, कटघोरा,पाली में भी आयोजन किए गए। ग्रामीण अंचलों में भी चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ पर शोभायात्रा के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजन किए गए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.