फिल्म गदर 2 के अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर एक बड़ी खबर चल रही थी। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा सनी देओल के बंगले पर ई-ऑक्शन (E Auction) नोटिस जारी की गई थी। बताया गया है कि, इस बंगले पर 56 करोड़ रुपए का ऋण (loan) बकाया है, जिसका भुगतान सनी नहीं कर पाए हैं। इसलिए बैंक ने नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने यू टर्न ले लिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी गलती को सुधारते हुए करिजेंडम ऑर्डर Corrigendum Order) निकाला है, जिसमें कहा गया है कि, तकनीकी आधार पर अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल (Ajay Singh Deol alias Sunny Deol) के नाम निकाली गई बिक्री की नोटिस रद्द कर दी गई है। जबकि, रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निकाली गई नोटिस के अनुसार गांधी ग्राम रोड पर स्थित सनी विला (Sunny Villa) पर ऋणदाता के 55.99 करोड़ रुपए बकाया हैं। इस पर पिछले वर्ष दिसंबर 26 ब्याज और ऋण का मूल बकाया है। सनी विला के गरंटरों में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल और विजय सिंह धर्मेंद्र देओल का नाम है।
बैंक के पास है बंगला
ऋणदाता बैंक के जोनल एसेट रिकवरी ब्रांच के अनुसार सनी देओल का बंगला बैंक के पास गिरवी रखा गया था। जिसे बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब बैंक इस बंगले को जैसे है वैसे के आधार पर बेचकर अपने बकाया को वसूलेगा। इस बंगले की संपत्ति का क्षेत्रफल 599.44 स्क्येवर मीटर है।
ये भी पढ़ें – जी-20 के व्यापार और निवेश मंत्री समूह की इस शहर में होगी बैठक
भाजपा सांसद हैं सनी
सनी देओल पंजाब के गुरुदास पुर से भाजपा के सांसद हैं। उन्हें, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में टिकट दिया गया था, जिसमें उन्हें गुरुदास पुर लोकसभा सीट से विजय प्राप्त हुई।
Join Our WhatsApp Community