बद्रीनाथ धाम में ऐसे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस!

पतंजलि योग पीठ की साध्वी देव श्रुति और योग गुरु कुंवर सिंह नेगी ने लोगों को योगाभ्यास कराया।

140

बद्रीनाथ धाम में 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। धाम में मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योग महोत्सव का आयोजन किया। पतंजलि योग पीठ की साध्वी देव श्रुति और योग गुरु कुंवर सिंह नेगी ने लोगों को योगाभ्यास कराया।

ये भी पढ़ें – आईआईएमसी में प्रवेश के लिए अब 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

योगाभ्यास करने वालों में विद्यार्थी, मंदिर कर्मचारी, गढ़वाल स्काउट के जवान, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवान शामिल हैं। सिंहद्वार प्रांगण में बदरीनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह एवं नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी आदि ने योग किया।

उत्तर प्रदेश में भी मनाया गया योग दिवस
-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः’ का मंत्र दिया। उन्होंने योगाभ्यास किया। सिंह ने कहा कि योगाभ्यास उनके जीवन का अभिन्न अंग है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उस क्रम को बनाये रखते हुए उन्होंने योगासन करने के साथ-साथ सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

-उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं में शामिल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने योग का मंत्र दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् का मंत्र दिया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो धर्म के सभी साधन स्वयं क्रमवार सफल होते जाएंगे। लेकिन, यदि शरीर आरोग्य नहीं है तो धर्म का कोई भी साधन सफल नहीं हो सकता। योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है। योग हमें अनुशासन में बांधकर, निरोगता और शारीरिक व मानसिक विकास की ओर ले जाता है। योग एक छोटी सी व्यवस्था से एक बड़े आयाम की ओर हम सभी को ले जाने का कार्य करता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.