भारत के लोग कोविड 19 के भयंकर प्रकोप का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए अब तक विश्व के 22 देश भारत को स्वास्थ्य संसाधन की आपूर्ति करने और साथ रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त तक कर चुके हैं। इस बीच दुबई ने भारत के साथ अपनी प्रतिबद्धता को तिरंगे में व्यक्त की।
⭐️As #India battles the gruesome war against #COVID19 , its friend #UAE sends its best wishes
🌟 @BurjKhalifa in #Dubai lits up in 🇮🇳 to showcase its support#IndiaUAEDosti @MEAIndia @cgidubai @AmbKapoor @MoFAICUAE @IndianDiplomacy @DrSJaishankar @narendramodi pic.twitter.com/9OFERnLDL4
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) April 25, 2021
दुबई शहर की प्रमुख बहुमंजिला इमारतों को तिरंगे की लाइटों से जगमगा दिया गया था। इसमें बुर्ज खलीफा समेत सभी मंजिला इमारतें थीं।
इसमें संदेश भी लिखे हुए थे। जिसमें मजबूत बने रहो आदि हैं। दुबई में बड़ी संख्या में भारतीय उद्योगपतियों के संस्थान हैं और नौकरियों के लिए भी भारतीय रहते हैं।
ये भी पढ़ें – कब बुझेगी मिजोरम की जंगल में लगी आग?
Join Our WhatsApp Community