देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में एक विशाल कोबरा पाया गया। एक चाय की दुकान में यह कोबरा पाया गया। 16 फीट के इस कोबरे को देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। वह लगातार फन फैलाकर फुंफकारे जा रहा था। डरकर चाय की दुकान में बैठे लोग भागकर काफी दूर खड़े हुए थे और उसका तमाशा देख रहे थे। इसी बीच किसी ने सर्प मित्र को फोन किया। थोड़ी ही देर में वह चाय की दुकान में पहुंच गया और उसे अपने बैग में बंद कर लिया।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मठभेड़ में 22 जवानों को वीरगति, नौ नक्सली भी ढेर
सर्प मित्र ने बताया कि मैंने इतना बड़ा कोबरा जीवन में पहली बार देखा है। इससे पहले मैंने दर्जनों सांप पकड़े हैं, लेकिन इस प्रजाति का इतना बड़ा सांप अब से पहले कभी नहीं देखा। सर्प मित्र ने बाद में उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। कोबरा बहुत ही जहरीला सांप होता है और इसके काटने के बाद पीड़ित की जान तक चली जाती है।
कोबरा इतना बड़ा बहुत ही कम ही होता है। ज्यादातर कोबरा की लंबाई तीन से छह फीट के बीच ही होती है।
Join Our WhatsApp Community