सपा सांसद जया बच्चन के राज्य सभा में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते उपयोग पर दिए गए बयान के बाद से पूरे बच्चन परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो एक व्यक्ति के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है।
इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बच्चन पर अलग-अलग टिप्पणियां करनेवालों की कतार ही लग गई। कई लोगों ने तो अशोभनीय शब्दों का प्रयोग भी किया है। लेकिन जब उस फोटो के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की तो उसकी मूल प्रति मिल गई।
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की 25 मार्च 2010 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही तस्वीर लगी है। यहां तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि राजीव गांधी सी लिंक की कमिशनिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन के साथ अशोक चव्हाण। बताया गया है कि यह फोटो पीटीआई न्यूज एजेंसी की है।
Join Our WhatsApp Community