अयोध्या में करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंदिर निर्माण के लिए 250 फीट चौड़ा, 400 फीट लंबी और 40 फीट गहरी नींव की खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है। 40 फीट गहरे विशाल भूखंड को भरने के काम का शुभारंभ करने के लिए 15 मार्च को सुबह शुभ मुहूर्त में 10 बजकर 55 मिनट पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इसका पूजन किया।
शुभ मुहूर्त पर विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश, विष्णु और श्री लक्ष्मी जी तथा विश्वकर्मा भगवान के पूजन के साथ ही 40 फीट गहरी नींव की भराई का काम प्रारंभ किया गया।
15 मार्च को प्रायश्चित पूजन के साथ ही खुदाई का समतलीकरण व मिट्टी को रोलर से दबाने का काम प्रारंभ हो गया। पूरे भू भाग को नींव के लिए उपयोग में लाई जानेवाली सामग्री से भराई करने का कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगा। ये कार्य तब तक चलेगा, जब तक 40 फीट की खोदी गई गहरी नींव की भराई पूरी नहीं हो जाती।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि परिषद की 5 एकड़ में से 2.77 एकड़ भूमि पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका भूमिपूजन किए जाने के बाद राम मंदिर निर्मेाण में तेजी लाई गई है।
Join Our WhatsApp Community