बिहार विधान सभा के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसके लिए राज्य में बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। मतदान के दौरान देश के सपूत सुरक्षा के साथ-साथ सहायता में भी आगे नजर आए।
प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियां हर जगह मौजूद हैं। इस बीच सुरक्षा के अपने दायित्वों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान बुजुर्गों की सहायता करते नजर आए।
प्रथम चरण के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किया है।
बिहार चुनाव में पहले चरण में हो रहे 71 सीटों के मतदान में दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पहले चरण के उम्मीदवारों में 8 मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। जिसमें राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Join Our WhatsApp Community