ब्रम्होस सुपर सोनिक मिसाइल के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण संपन्न होने के साथ ही। यह मिसाइल जल-थल-नभ में दुश्मन पर को स्वाहा करने की क्षमता लिए तैयार है। इस श्रेणी में ब्रम्होस का विश्व में कोई तोड़ नहीं है।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर तैनात आईएनएस रणविजय से ब्रम्होस सुपर सोनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया।
पिछले आठ दिनों में यह चौथा परीक्षण है। अब तक 80 परीक्षण इस मिसाइल के हो चुके हैं।
इस परीक्षण में तय समय पर मिसाइल ने बंगाली की खाड़ी में अपने लक्ष्य को भेद दिया।