महाकुंभ (Maha Kumbh) में स्नान (Bath) का पुण्य लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) अपनी धर्मपत्नी सहित अपने पूरे कैबिनेट (Cabinet) के साथ प्रयागराज (Prayagraj) में पहुंचे और डुबकी (Dip) लगाई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा यहां आना हम लोगों का सौभाग्य है। हमारा सौभाग्य है कि हमारे गर्वनर रमन डेका, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, सभी लोग परिवार सहित प्रयागराज की पावन भूमि में आए हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ की खुशहाल के लिए गंगा मईया से कामना करेंगे, उनसे आशीर्वाद लेंगे।
आज छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों ने लोक-कल्याण की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए पवित्र नदी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुंभ सनातन धर्म का महापर्व है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे लिखा कि महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है, यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने भी श्रद्धा और आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।