मुंबई। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के मुंबई कार्यालय में आग लग गई है। आग बलार्ड एस्टेट के एक्सचेंज इमारत में लगी है। इस पर काबू करने के लिए दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया और आगपर काबू पा लिया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) जिस दफ्तर में पूछताछ कर रही थी उसमें आग लग गई है। इमारत के तीसरी मंजिल पर एनसीबी का कार्यालय है। इसी कार्यालय में रिया चक्रवर्तीसे पूछताछ चल रही थी। आग लगने के बाद तुरंत दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और थोड़ी देर बाद आग बुझा ली गई। अंदेशा लगाया जा रहा था कि आग में कई अहम दस्तावेज जल सकते हैं। हालांकि अधिकारियों ने इससे इनकार किया। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल, रिया चक्रवर्ती और बॉलिवुड ड्रग्स कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज इसी दफ्तर में रखे हैं।
Join Our WhatsApp Community