पिछले दस दिनों तक लड्डुओं, मोदक और पंच पकवानों से सत्कार के बाद बप्पा अनंत चतुर्दशी के दिन अपने गांव के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। मुंबई में बप्पा के आगमन के बाद से उनकी सेवा कर रहे भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर उन्हें विदाई दी। रुक-रुक कर हो रही बारिश में भीगते हुए भक्तों ने ढोल-नगाड़ों, पटाखों और गुलाल के बीच उन्हें विदाई दी। इस बीच भक्तगण उनके जयकारे लगा रहे थे।