धरती पर कई बार खबरें आती है कि अंतरिक्ष से कोई उल्का पिंड आ रहा है। इसको लेकर अब बड़ा खुलासा अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने किया है। उन्होंने इन उल्का पिडों को एलियंस द्वारा धरती की ओर फेंका गया कचरा बताया है।
ये भी पढ़ें – श्मशान हादसाः और कितने ‘नामुराद’?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर एवी लोएब ने कहा है कि अंतरिक्ष की ओर से धरती की तरफ आनेवाले चमकीले पिंड इसके साक्ष्य हैं कि ब्रम्हांड में दूसरी जगह भी जीवन हैं।
ये भी पढ़ें – ममता को क्यों याद आए नेताजी?
एवी लोएब ने बताया कि 6 सितंबर 2017 में पहली बार एक पिंड रूपी चीज ने धरती के सोलर सिस्टम में प्रवेश किया था। ये धरती से 25 प्रकाश वर्ष दूर वेगा की ओर से आया था।
9 सितंब को वो सूर्य के पास पहुंचा और सितंबर के अंत में धमाके के साथ बिखर गया। इस पिंड को पहली बार हवाई के पैनोरामिक सर्वे टेलीस्कोप और रैपिड रिस्पॉन्स सिस्टम से देखा गया था।
इस पिंड को वैज्ञानिक धूमकेतु मान रहे थे। लेकिन लोएब ने बताया कि ये धूमकेतु न होकर एलियन सभ्यता की ओर से फेंका गया कचरा है।
Join Our WhatsApp Community