तटरक्षक दल ने चेन्नई से 190 नॉटिकल माइल्स (351.8 किलोमीटर) समुद्र के अंदर एक बाचव कार्य चलाया। विशाल सागर में 7 मछुआरे डूबने की कगार पर थे।
उनकी मछली मारनेवाली नाव के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण नाव डूब रही थी। इस बीच वहां से सूचना तटरक्षक दल को ले दी गई।
भारतीय तटरक्षक दल ने अपने प्रयत्नों से इस नाव में सवार 7 लोगों को बचा लिया। इसके पश्चात नाव को भी डूबने से बचा लिया और उसे चेन्नई तट पर खींचकर ले आया गया।