श्रीलंका के पूर्वी क्षेत्र की सागरी सीमा में इंडियन ऑइल के एक तैल टैंकर में आग लग गई है। आग लगने का कारण तेल के टैंकर के फूटना बताया जा रहा है।
इंडियन ऑइल पारादीप में रिफाइनरी चलाती है जिसकी क्षमता प्रतिदिन 3 लाख बैरल की है। जहां के लिए तेल टैंकर एमटी न्यू डायमंड कुवैत के अहमदी बंदरगाह से निकला था। लेकिन श्रीलंका के समुद्री सीमा में इसमें आग लग गई।
समुद्र में लगी इस आग ने काफी उग्र रूप ले लिया जिस पर काबू पाने के लिए भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के बेड़े लगाए गए हैं।
आग लगने से इस क्षेत्र में काफी घना धुआं आकाश में देखा जा सकता है।
Join Our WhatsApp Community