Odisha Train Accident : ये हैं देश के 7 बड़े रेल हादसे

ओडिशा में हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

4573

शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे शुक्रवार, 2 जून को ओडिशा के बालासोर में पटरी से उतर गए और उसके पास के ट्रैक पर गिर गए। इस के चलते यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक अन्य ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण यह हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। भारत में इससे पहले भी ऐसे भयानक ट्रेन हादसे हो चुके हैं।

आइए जानते हैं इनमें से 7 बड़े हादसे।
खगड़िया हादसा:
यह हादसा दुनिया के शीर्ष पांच सबसे भीषण हादसों में शामिल है। हादसा 6 जून 1981 को हुआ था। यह पैसेंजर ट्रेन मानसी से सहरसा जा रही थी। लेकिन ट्रेन के बागमती रेलवे पुल पर पहुंचते ही इस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस ट्रेन के सात डिब्बे नदी में जा गिरे। दुर्घटना में तीन सौ लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि दावा किया जाता है कि दुर्घटना में कम से कम 800 यात्रियों की मौत हुई थी।

3 अगस्त 1999 को पश्चिम बंगाल के गैसल में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और औंध-असम एक्सप्रेस में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 285 लोगों की मौत हो गई थी। 312 लोग घायल हो गए थे।


26 नवंबर 1998 को पंजाब के खन्ना जिले में दो ट्रेनों के बीच भयानक हादसा हो गया था। जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस और अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम 209 लोगों की मौत हो गई और 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

ओडिशा रेल हादसाः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भुवनेश्वर एम्स में की बैठक, शवों को लेकर दिया ये निर्देश

28 मई 2010 को पश्चिम बंगाल में धनेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में 170 लोगों की मौत हो गई थी।  हादसे के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका है।

10 सितंबर 2002 को बिहार के गया में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। राजधानी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर सीधे नदी में जा गिरे थे। इस हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी।

21 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर से सौ किलोमीटर की दूरी पर पटना-इंदौर एक्सप्रेस में भीषण हादसा हो गया था। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 142 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

14 सितंबर 1997 को मध्य प्रदेश के बिलासपुर में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का भयानक हादसा हुआ था। ट्रेन के पांच डिब्बे नदी में गिर गए थे। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि दो सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.