1971 के युद्ध में भारत की विजय और बांग्लादेश के उदय को 50 वर्ष हो गए हैं। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लिया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मैत्री को प्रगाढ़ता देने के लिए ट्रेन सेवा का उद्धाटन किया।
यह सेवा पिछले 55 वर्षों से बंद पड़ी थी। ट्रेन चिलाहाटी से हल्दीबाड़ी के बीच चलेगी। इससे असम, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश के बीच माल ढुलाई आसान होगी।
ये भी पढ़ें – पिलर ऐसे बन गया कहर!
हल्दीबाड़ी से चिलाहाटी ब्रॉड गेज रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। लेकिन 1965 के युद्ध में यह मार्ग खंडित हो गया था।
शुरुआत में इस रूट पर मालगाड़ी का संचालन होगा। जिससे दोनों देशों के मध्य माल की ढुलाई में मदद होगी। यात्रियों की आवाजाही के लिए अभी दोनों तरफ सुविधाओं का विकास होना बाकी है। जिसके पूरा होने के बाद यात्री ट्रेन शुरू हो सकती है।