पीएम मोदी ने रायसीना डॉयलॉग का किया उद्घाटन, न्यूजीलैंड के पीएम भी साथ दिखे

69

Raisina Dialogue 2025:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके न्यूजीलैंड समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) ने सोमवार शाम को नई दिल्ली (New Delhi) में संयुक्त रूप से रायसीना डायलॉग 2025 (Raisina Dialogue 2025) का उद्घाटन किया। अपने मुख्य भाषण में श्री लक्सन ने कहा कि भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) दुनिया के सबसे आर्थिक रूप से गतिशील क्षेत्र का हिस्सा होने के लिए भाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक आर्थिक विकास में हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) का योगदान दो-तिहाई होगा और 2030 तक यह दुनिया के दो-तिहाई मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं का घर होगा।

Photo Credit : raisinadialogue/ X

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.