महाराष्ट्र सरकार में मचे संग्राम की परिणति पोस्टरों में दिख रही है। शिवसेना के दो गुटों के इस अंतर्विरोध में महाविकास आघाड़ी के घटक दल भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ दे रहे हैं।
इस राजनीतिक परिस्थिति में असंतुष्ट दल के साथ भी लोग हैं। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में ठाणें में कई स्थानों पर पोस्टर लगे हैं।
नासिक में भी पोस्टर के द्वारा एकनाथ शिंदे का समर्थन किया गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने पहले ही शिवसेना के असंतुष्ट विधायकों को मुंबई में वापस आने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। अब उनके कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में असंतुष्ट विधायकों के होटल के पास पोस्टरबाजी की है।
इसके साथ ही एकनाथ शिंदे के समर्थन में भी होर्डिंग लगी हैं। जिसमें शिवसेना नेता के पूर्ण समर्थन की बात लिखी हुई है।