महाराष्ट्र सरकार के तीन घटक दलों में निधि आबंटन और कार्यों को लेकर अनबन शुरू है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके मंत्रियों के विभागों को निधि आबंटित नहीं की जा रही है। इसका उदाहरण ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने दिया कि ल़ॉक डाऊन काल में बिजली के बिलों को माफ करने की मांग पर शिवसेना उसकी नहीं सुन रही है जबकि वहीं परिवहन मंत्री अनिल परब को तत्परता से घाटा कमा रही एसटी के लिए निधि उपलब्ध करा दी गई।