छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त बहादुर सुरक्षाकर्मियों के प्रति जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि देश आपके शौर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। शाह ने कहा कि शांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। मै छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं।
गृह मंत्री ने कहा कि वीरगति प्राप्त जवानों के परिवार व देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है, वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी तथा हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे।
बता दें कि 3 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था। उसके बाद हुई मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए थे। इस दौरान 9 नक्सली भी मारे गए थे और उन्हें बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
Join Our WhatsApp Community