कोरोना की महामारी विश्व में कहर बरपा रही है। इससे भारत अछूता नहीं हैं। पिछले तीन महीनों से कोरोना के आंकड़ो में आया उछाल पिछले कुछ दिनों में गिरा है लेकिन इस बीच सियासी सर्कल में कोरोना ने पैर पसार लिये हैं। जिसके कारण कोरोना के कहर से दिग्गज नेता घर और अस्पतालों में लॉकडाउन हो गए हैं।
कोरोना का रोना अब सियासत रो रही है। केंद्र सरकार के दिग्गज मंत्री अमित शाह से लेकर यूपी की मंत्री और महाराष्ट्र के नेताओं को कोरोना का कहर झेलना पड़ा है। महाराष्ट्र में तो मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना से ठीक हो गए लेकिन उनके बाद सांसद नवनीत राणा उनके पति और अब नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सांसद सुनील तटकरे और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले कोरोने से लॉकडाउन हो गए हैं। जबकि महाराष्ट्र मंत्री जितेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे, अनिल परब, असलम शेख, नारायण राणे भी कोरोना पर मात करके कार्य पर लौट चुके हैं।
#GetWellSoonDada #दादा
@AjitPawarSpeaks @parthajitpawar @Jaypawarspeaks @abhishekbokey pic.twitter.com/OZzBPRWteX— Ajit Pawar For Maharashtra (@AjitPawar4Mah) October 26, 2020
लॉकडाऊन सुरू झाल्यापासून आलेला प्रत्येक दिवस हा कार्यरत राहण्यात गेला. पण आता काही काळ विश्रांती घेतली पाहिजे, अशी परमेश्वराची इच्छा असावी.
माझी कोविड चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून मी स्वतःला आयसोलेट केले आहे. डॉक्टरांच्या सल्ल्यानुसार औषधोपचार घेतो आहे.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 24, 2020
यूपी में मंत्री की गई जान
यूपी सरकार में करीब दो दर्जन से ज्यादा मंत्री कोरोना ग्रसित हो चुके हैं। इनमें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण के चलते निधन भी हो चुका है। यूपी में इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोरोना संक्रमण झेलना पड़ा है।
चुनाव प्रचार में खलल
बिहार में चुनावों की सरगर्मी है ऐसे में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी, शहनवाज हुसैन और बिहार चुनावों के सह प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रिमत हो गए। रूड़ी और शहनवाज हुसैन तो चुनावों के अंतिम चरण तक प्रचार तक शायद ठीक होकर शामिल हो जाएं लेकिन देवेंद्र फडणवीस के लिए चुनाव प्रचार में सम्मिलित होना सेहत के कारण मुश्किल ही है। देवेंद्र फडणवीस की प्लाज्पा थेरेपी की गई है।
Join Our WhatsApp Community