योगी जी की ‘वो’ बात कैप्टन साहब को बुरी लग गई! पढ़ें पंजाब का सियासी पंगा

मलेरकोटला पंजाब का 23वां जिला बन गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र को अपने चुनावी वादे के रूप में मान्यता दे दी।

427

पंजाब का 23वां जिला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की राजसत्ता की परिणति है या रजवाड़ा सत्ता का यह अब तक विवाद से दरकिनार है। लेकिन मुस्लिम बहुल क्षेत्र को नया जिला घोषित करने का उनका काम बड़े झाम में फंस गया है। इसको लेकर घोषणा के बाद ही विरोध के स्वर गुंजित होने लगे थे। अब उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की टिप्पणी ने नया रंग दे दिया है।

वैसे, योगी जी ने जो कहा है उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन कैप्टन साहब तो रजवाड़े परिवार से हैं सो उन्हें बुरी लग गई। आखिर एक राजा किसी योगी की बात कैसे सुनकर शांत रह सकता है, सो कैप्टन साहब ने पलटवार कर दिया। लेकिन यह समझना आवश्यक है कि आखिर योगी ने ऐसा कहा क्या?

ये भी पढ़ें – THE WEEK पत्रिका हुई शरणागत! अब लिखा ‘वीर सावरकर के प्रति उच्च सम्मान’

छिड़ गया द्वंद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर संदेश में स्पष्ट कहा है कि मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद संविधान की मूल भावना के विपरीत है। मलेरकोटला का गठन कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है। उनकी यह बात पंजाब के सीएम को लग गई और उन्होंने पलटवार कर दिया।

पंजाब के सीएम ने योगी आदित्यनाथ पर पंजाब में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का शर्मनाक प्रयत्न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने योगी को अपने राज्य को संभालने की हिदायत दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि, पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव हैं। इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो समुदायों के बीच असामंजस्य फैलाने का प्रयत्न कर रहे हैं। लगता है वे यह भूल गए हैं कि इसी समय उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं और पंचायत चुनाव के परिणाम भाजपा के लिए चौंकानेवाले हैं।

राजा चले गए पर रजवाड़ी शान रह गई
नए जिले की घोषणा पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने बचपन की राजशाही के दिनों को याद करने लगे। वे खुद पटियाला राजपरिवार से हैं। ईद उल फित्र के दिन मलेरकोटला की घोषणा के अवसर पर उन्होंने मलेरकोटला के नवाब के विषय में बताया कि वे उन्हें चाचा जी कहते थे और नवाब उन्हें भतीजा कहते थे। वे बोले कि सिख समुदाय के लोग मलेरकोटला के पूर्व नवाब शेर मोहम्मद खान का बड़ा सम्मान करते थे। नवाब ने सिरहिंड के तत्कालीन गवर्नर वजीर खान का विरोध किया था। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को ईंटों में चुनवाने का विरोध किया था।

ये भी पढ़ें – पंजाब के सीएम की ईदी! मुस्लिम बहुल क्षेत्र को दिया जिले का दर्जा, ट्वीटर पर उमड़ा विरोध

कैप्टन साहब की यह घोषणा सियासत और रजवाड़ों की शान के बीच की बात कह गई जिसके कारण पंजाब में खुद उन्हीं के पार्टी के लोग दबी जुबान में मनमानी कह रहे हैं। इन नेताओं का आरोप है कि यह पार्टी को पीछे रखकर खुद अधिक श्रेय लेने की कोशिश है, लेकिन राजा साहब के सामने बोले कौन?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.