विधान परिषद (Legislative Council) के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों (Newly Elected Members) ने रविवार 28 जुलाई को शपथ (Oath) ली। शपथ ग्रहण समारोह विधान भवन (Vidhan Bhavan) स्थित विधानमंडल (Legislative) के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे (Deputy Speaker Neelam Gore) ने इन सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। इसमें भाजपा से पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके, सदाभाऊ खोत, शिंदे गुट से भावना गवली, कृपाल तुमाने, अजीत पवार गुट से शिवाजी गर्जे, राजेश व्हाइटकर, ठाकरे गुट से मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस से प्रज्ञा सातव शामिल हैं।
शपथ लेते समय मिलिंद नार्वेकर ने बाला साहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और पूरे ठाकरे परिवार का जिक्र किया। इसलिए उनके शपथ ग्रहण का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। “माननीय बालासाहेब ठाकरे को नमन, मैं शपथ लेता हूं कि मिलिंद विद्या केशव नार्वेकर ईश्वर साक्षी शपथ लेते हैं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूंगा और जो कर्तव्य मैं निभाने जा रहा हूं, उन्हें ईमानदारी से निभाऊंगा। उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को धन्यवाद, जय हिंद जय महाराष्ट्र”, मिलिंद नार्वेकर ने शपथ लेते हुए कहा।
यह भी पढ़ें – Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बोले PM Modi, देश को नशा मुक्त बनाने में करें सहयोग
वहीं भावना गवली ने शपथ लेने के बाद कहा जय महाराष्ट्र, जय एकनाथ। शपथ लेते समय भाजपा विधायक अमित गोरखे ने कहा ‘जय लहूजी, जय भीम, जय संविधान’। अमित गोरखे ने गले में जय लहूजी लिखी बेल्ट भी पहनी थी। फिलहाल इन सभी नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community