Hemant Soren Remand: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)(ईडी) पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय (Judge Dinesh Rai) की कोर्ट ने 2 फ़रवरी को हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपने का निर्देश दिया है। रिमांड की अवधि 2 फ़रवरी से शुरू होगी।
ईडी ने 10 दिनों की मांगी थी रिमांड
इससे पहले 1 फ़रवरी को ईडी ने हेमंत से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड का आग्रह किया था। एक घंटा 32 मिनट की बहस के बाद कोर्ट ने आदेश के लिए 2 फ़रवरी की तिथि तय की थी। हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने और ईडी की ओर से हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की थी।
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Advocate General Rajiv Ranjan says, “ED prayed for 10 days of remand but we objected to it. ED has been allowed only 5 days of remand. The order is yet to be uploaded. Our main concern is security (of Hemant Soren)… The case is fake and the arrest is… pic.twitter.com/Vdu5Q2miP0
— ANI (@ANI) February 2, 2024
जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
दरअसल, बड़गाड़ी अंचल में 8.46 एकड़ जमीन कब्जा करने के मामले में हेमंत सोरेन आरोपित हैं। इस मामले में ईडी ने राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन एवं अज्ञात अन्य के खिलाफ ईसीआईआर 6/2023 दर्ज किया गया है। पहले इस मामले में बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद एवं अज्ञात अन्य को आरोपित बनाया गया था।