प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों की ड्यूटी पटना डीएम के पास लगायी गयी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशी तैयार, 1774.34 करोड़ की इन परियोजनाओं क देंगे उपहार
इन अधिकारियों की तैनाती
जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक अधिकारियों को 9 से लेकर 12 जुलाई तक पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त किये गये अधिकारियों में राम कुमार पोद्दार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, सुमन प्रसाद साह, ज्ञानेंद्र कुमार, अजीव वत्सराज, सियाराम सिंह, अशोक कुमार-2, सुधांशु कुमार चौबे, सुभाष कुमार, राजीव कुमार, विष्णुदेव मंडल, मनीष कुमार और आशुतोष कुमार शामिल हैं।
7 जुलाई को वाराणसी में प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 7 जुलाई को काशी में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में बड़े-बड़े पोस्टर, होर्डिंग, प्रधानमंत्री के विशाल कट आउट के साथ शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शहर के पार्क और चौराहे विद्युत झालरों की रंगीन रोशनी से नहा उठे थे।