जानिये, उप्र में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के कितने मामले हुए दर्ज और कितने का कैश हुआ बरामद!

उत्तर प्रदेश में अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,33,806 पोस्टर के 40,91,699 बैनर के 31,42,731 तथा 16,40,561 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है।

131

उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 1996 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अब तक 92.76 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया जा चुका है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने 27 फरवरी को यहां बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,26,41,710 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 95,08,797 एवं निजी स्थानों से 31,32,913 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं।

बड़े पैमाने पर पोस्टर-बैनर पर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,33,806 पोस्टर के 40,91,699 बैनर के 31,42,731 तथा 16,40,561 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,70,570 पोस्टर के 13,84,627 बैनर के 9,03,310 तथा 5,74,406 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

संबंधित विभागों द्वारा की जा रही है कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,95,686 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 203 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 631 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2080 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,83,765 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

आचार संहिता उल्लंघन के कुल 1996 मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1996 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 24 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9,869 शस्त्र, 10,194 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 322 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

अब तक 92.76 करोड़ रूपये का कैश बरामद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 92.76 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.49 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 55.54 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 20,46,659 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

44.05 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 17,122 किग्रा ड्रग्स जब्त
इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 44.05 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 17,122 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 39.92 करोड़ रुपये मूल्य की 391 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 83.46 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.