केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees)के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) में एक जुलाई से चार प्रतिशत का इजाफा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने 18 अक्टूबर को डीए और डीआर की अतिरिक्त किस्त जारी किए जाने को मंजूरी दी।
महंगाई भत्ता हुआ 46 प्रतिशत
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को मूल वेतन या पेंशन पर मिलने वाला महंगाई भत्ता या महंगाई राहत 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई है। यह बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है।
रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस
इसके अलावा रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा। मंत्रिमंडल ने आज रबी सीजन की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की है। तिलहन, सरसों पर 200 रुपये, गेंहू पर 150 रुपये और चने पर 105 रुपये की वृद्धि की गई है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी।
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इजाफे से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 12,857 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें – Karnataka को लेकर कांग्रेस पर भाजपा ने लगाया बड़ा आरोप, हैदराबाद से जोड़ा कनेक्शन
Join Our WhatsApp Community