Jammu and Kashmir में संपन्न हुए तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 63.88 प्रतिशत रहा। तीसरे चरण में कुल 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण की 40 सीटों पर महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले अधिक रहा है। हाल के लोकसभा चुनाव में राज्य में 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए 18 एवं 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने 3 अक्टूबर को मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक तीसरे चरण में 69.37 प्रतिशत पुरुषों और 70.02 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जम्मू-कश्मीर में हुए कुल मतदान में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.68 प्रतिशत और महिलाओं का 63.04 प्रतिशत रहा।
NRC: घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए लोगों को सरकार पर दबाव बढ़ाना होगा- रणजीत सावरकर
मढ़ में सर्वाधिक मतदान
तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदान मढ़ (एससी) विधानसभा क्षेत्र में 81.34 प्रतिशत रहा। छंब विधानसभा में 80.34 प्रतिशत मतदान रहा। सबसे कम मतदान सोपोर और बारामुला में क्रमशः 45.3 और 53.90 प्रतिशत रहा। करीब 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 70 से अधिक रहा है।