Moradabad: संभल में कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास समारोह(Foundation stone laying ceremony of Kalki Dham temple) में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को ज्ञापन देने के लिए जा रहे मुरादाबाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट(Shiv Sena Uddhav Thackeray faction) के 75 शिवसैनिकों को पुलिस ने हल्की नोंकझोक के बाद हिरासत में(75 Shiv Sainiks detained by police after minor scuffle) ले लिया। शिवसैनिक संभल स्थित हरिहर मंदिर को मुक्त कराने के लिए पीएम को ज्ञापन(Memorandum to PM to liberate Harihar Temple) देने जा रहे थे। पकड़े गए शिवसेना पदाधिकारियों(Shiv Sena officials) को शाम निजी मुचलके भरवाकर छोड़ दिया गया।
मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने दी जानकारी
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि संभल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने हरिहर मंदिर को स्थापित किया था। इस मंदिर को आक्रांताओं ने बंद कर दिया था। दो दशकों से शिवसेना उद्धव गुट की कार्यकारिणी हरिहर मंदिर पर जलाभिषेक कर उसे मुक्त कराने के लिए आंदोलन चला रही है। हर साल सावन में संभल जाने का प्रयास करती है। लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें गिरफ्तार कर लेता हैं और जल चढ़ाने जाने नहीं देता।
हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय
वीरेंद्र अरोड़ा ने आगे बताया कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री के संभल आगमन पर शिवसेना के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर और उनके नेतृत्व में प्रदेश के 500 वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक टीम बनायी थी। टीम ने हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया था।
शिव सैनिकों और पुलिस के बीच रोकने पर नोकझोंक
शिवसेना के इस कार्यक्रम की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश प्रमुख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी और मुरादाबाद जिला प्रमुख के घर भारी फोर्स लगा दी थी। घरों में ही तीनों नेताओं को नजरबंद कर दिया। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास स्थान पर शिवसेना महानगर मुरादाबाद के लगभग 75 वरिष्ठ पदाधिकारी एकत्रित होकर गाड़ियों से संभल जाने के लिए निकले तो भारी संख्या में पुलिस बल ने शिव सैनिकों को रोक लिया। जिसमें एसडीएम, सीओ सिविल लाइन, पीएसी और विभिन्न थानों की फोर्स मौजूद थी। शिव सैनिकों और पुलिस के बीच रोकने पर नोकझोंक हुई।
औपचारिक गिरफ्तारी
पुलिस ने शिवसैनिकों को आगे नहीं बढ़ने दिया। सभी पदाधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श कर प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक गिरफ्तारी दी। एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिवसैनिकों ने सौंपा। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिव सैनिकों की गई। इस मामले में शिवसैनिकों ने तहसील बिलारी और ठाकुरद्वारा में भी गिरफ्तारियां दी।
इन्होंने दी गिरफ्तारी
इस मौके पर कमल सिंह राव,क्षमुदित उपाध्यक्ष,राजीव राठौर,शिबू पांडे,तिलक राज शर्मा, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर,शिबू सैनी, भारत अरोरा, सरदार इंद्रजीत सिंह, उमेश भाटिया,राजीव सक्सेना, विक्की,अर्जुन सिंह,राहुल सिंह, बादाम सिंह,राजपाल,पंकज सिंह, दीपक आदि शिवसेना के 75 वरिष्ठ एवं तहसील के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपनी अपनी गिरफ्तारियां दी हैं।
Join Our WhatsApp Community