Bus Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, छत्तीसगढ़ के 30 से ज्यादा लोग घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में छत्तीसगढ़ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

204

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी बस (Bus) पलट गई। इसमें दो लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल (Injured) हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ। बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर पलट गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस छत्तीसगढ़ आ रही थी। पीड़ित वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

घायलों को बस से निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां 20 वर्षीय अंशु निवासी धमदा, छत्तीसगढ़ और सात वर्षीय अमित की मौत हो गई। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि सभी यात्री छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जो वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: अमित शाह आज दिल्ली में महाराष्ट्र के गठबंधन दलों के नेताओं से करेंगे मुलाकात, राजनीतिक गतिविधियां तेज

एक्सप्रेसवे के नीचे पलटी बस
बस पलटने की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे पर मौजूद कर्मचारी और नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बाहर निकालकर संयुक्त चिकित्सालय और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद आ गई थी, जिसके चलते बस पलट गई।

बस में सवार सभी यात्री घायल
घायल यात्री ने बताया कि बस में 65 यात्री सवार थे। हम लोग वैष्णो देवी से वृंदावन आए थे और अब वृंदावन से छत्तीसगढ़ अपने घर जा रहे थे। बस में सवार अधिकतर यात्री घायल हुए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.