Delhi Assembly Session दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 23 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को नए दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और जनकल्याण की नीतियों पर जो भरोसा दिखाया है, उसे अटूट रखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में आपका यह कार्यकाल निश्चित ही दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और जनता की सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
गृह मंत्री को दिया धन्यवाद
इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृहमंत्री अमित शाह धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के सपने पूर्ण करने और विकसित दिल्ली के लक्ष्य के लिए हर क्षण प्रयत्नशील रहेगी।
Foreign Policy: युद्ध के प्रति तटस्थ नहीं, भारत शांति का पक्षधर
सत्र में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि सोमवार से दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होगा और मंगलवार को सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट को रखा जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएजी रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी संयोजन अरविंद केजरीवाल पर खूब हमले किए थे।