दिल्ली (Delhi) भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि दिल्ली का अमन चैन बिगाड़ने वाले किसी भी एक समुदाय के दुश्मन नहीं बल्कि हर समुदाय के दुश्मन हैं और उनका प्रयास ही राजनीतिक लाभ के लिए संप्रदायिक दंगा फैलाना है। कपिल मिश्रा ने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) ने दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के प्रमुख दोषी ताहिर हुसैन को मुस्ताफाबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है जो दिल्ली वालों के सामने कई सवाल खड़े करता है।
2020 के दिल्ली दंगों के प्रमुख दोषी ताहिर हुसैन जिसके घर पर बम मिले थे, पत्थरों का जखीरा मिला, जिसके घर के अंदर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का मर्डर हुआ और जिसका बयान कोर्ट में दर्ज है कि उसका मकसद हिंदुओं को पलायन करवाना था, ऐसे ताहिर हुसैन को टिकट देकर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी दिल्ली में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा का परिचय दिया है।
यह भी पढ़ें – CM Convoy Accident: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट, 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग घायल
दिल्ली में केजरीवाल की बी-टीम
उन्होंने ने कहा कि हमारा मानना है कि 2020 चुनाव से ठीक पहले भी इसी तरह का प्रयोग शाहिन बाग सहित 10 विभिन्न स्थानों पर किया गया था और चुनाव के तुरंत बाद ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगो में दंगाईयों का नेतृत्व किया था और ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर ओवैसी ने बता दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल के इशारे पर उनकी बी टीम बनकर दिल्ली में काम कर रहे हैं।
अभी तक दिल्लीवालों के घाव भरे नहीं: कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि दिलवर नेगी, दिनेश खटीक जैसे उन सभी हिंदुओं को दिल्ली नहीं भूल पाई है जिनका एक ही गुनाहगार आज ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद से एआईएमआईएम के टिकट पर प्रत्याशी घोषित किया गया है। ताहिर हुसैन जैसे अपराधियों को ना दिल्ली का हिंदू माफ करेगा और ना ही मुसलमान माफ करेगा। इस बार 2020 को दोहराने की कोशिश ना कि जाए क्योंकि अभी तक दिल्लीवालों के घाव भरे नहीं है और आंखे पूरी तरह से खुली हुई है।
दिल्ली की जख्मों पर नमक छिड़कने का काम ओवैसी और केजरीवाल की मिली जुली पार्टी ने किया है और इसमें अप्रत्यक्ष रुप से कांग्रेस का भी हाथ है क्योंकि ओवैसी ऐसा कांग्रेस के साथ मिलकर भी करते रहते हैं। दिल्ली भाजपा ने निगमायुक्त से मांग की दंगाई ताहिर हुसैन के ए-1, गली नम्बर 3 नेहरू विहार, करावल नगर स्थित मकान जहां से खून बहाया गया था की जांच करवा कर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करवायें।
भाजपा ने एक वीडियों के माध्यम से दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार द्वारा रोहिंग्या और बांगलादेशियों को किस तरह से मदद दी जा रही है और उन्हें रहने के लिए तम्बू आदि सब कुछ दिया जा रहे हैं की पोल खोली। उन्होंने सबूत के साथ दिखाया की अरविंद केजरीवाल की पार्टी इन अवैध रोहिंगयों को 10,000 रुपये प्रति व्यक्ति अमानतुल्लाह खान के माध्यम से दे रही है। बिजली का कनेक्शन और राशन फ्री दिया जा रहा है।
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह वीडियों में जो दिखाया गया है वह दिल्ली का कड़वा सच्च है जिसको छिपाने के लिए कभी संजय सिह तो कभी मनीष सिसोदिया सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्लीवालों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन रोहिंग्याओं को टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल का पूरा ईको सिस्टम दिल्ली के रोहिंग्याओं को बचाने के लिए उनका राशन कार्ड और वोटर कार्ड बनाने में लगा हुआ है और जब वे पकड़े जा रहे हैं तो आम आदमी पार्टी की बिलबिलाहट बाहर आ रही है।
सुविधा सिर्फ़ चुनाव चुनाव तक दी जा रही है: कपिल मिश्रा
मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का फ्लड विभाग की जमीन पर इन्हें बसाया जा रहा है और जब उन पर बुल्डोजर चलने आया तो इन्हें बचाने के लिए अमानतुल्लाह ख़ान पहुंच गए जिसके बाद वो हिरासत में लिए गए थे और फिर संजय सिंह का बयान आया था। आप अगर वीडियो में देखे तो साफ लगता है कि रोहिंग्या और बांगलादेशियों को दिए जाने वाला यह टेम्पररी व्यस्था जो साबित करता है कि यह सुविधा सिर्फ़ चुनाव चुनाव तक दी जा रही है ताकि जैसे भी हो चुनाव में वोट मिल सके। आख़िर एक तरफ कानून पर बार-बार सवाल खड़े करने वाले केजरीवाल उन्हीं लोगो को सपोर्ट कर रहे हैं जो क़ानून को तोड़ने वालों को शह दे रहे हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community