AAP Candidates List: AAP ने जारी की इतने उम्मीदवारों की अंतिम सूची, जानें किसे कहां से मिला मौका

आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की।

56

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने उम्मीदवारों (Candidates) की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सीएम आतिशी सिंह कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चौथी सूची में कुल 38 नाम हैं। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि 38 उम्मीदवारों की चौथी सूची में सिर्फ दो नए नाम हैं। कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से रमेश पहलवान और उत्तम नगर विधानसभा सीट से पूजा बालियान जो मौजूदा विधायक नरेश बालियान की पत्नी हैं, को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Adani: कोई और सहारा नहीं, अडानी पर अटकी कांग्रेस

आम आदमी पार्टी की अंतिम सूची सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

देखें पूरी लिस्ट

फरवरी में हो सकते हैं चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है और केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.