उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अमिताभ (Amitabh) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बाद अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) राजनीति (Politics) में कदम रखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन जल्द ही सपा की सदस्यता लेने वाले हैं और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रयागराज सीट (Prayagraj Seat) से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में न तो बच्चन परिवार की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही सपा की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई है। लेकिन अभिषेक बच्चन की सपा में एंट्री की चर्चा जोरों पर है।
मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज संसदीय सीट से अभिषेक बच्चन को लेकर फीडबैक मांगा है। इसके बाद से यह चर्चा जोरों पर है कि अभिषेक बच्चन सपा में शामिल हो सकते हैं और उन्हें प्रयागराज सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। बता दें कि अमिताभ बच्चन भी प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सपा की शाहीन बेगम नेता या गॉड मदर? सफाईकर्मी से करवाया वो सुलूक
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन का प्रयागराज से राजनीति से पुराना नाता रहा है। इस सीट से अमिताभ बच्चन सांसद रह चुके हैं और उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा को भारी अंतर से हराया था। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दे दिया और फिर राजनीति को अलविदा कह दिया। लेकिन इतिहास शायद एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है। अमिताभ बच्चन से पराजित हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता जोशी अब सांसद हैं। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की खबर ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।
वहीं, जया बच्चन भी राजनीति से जुड़ी हुई हैं। जय बच्चन सपा की सदस्य और सपा से राज्यसभा सदस्य भी हैं। राज्यसभा में जया बच्चन कई बार अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार को सीधी चुनौती देती नजर आ चुकी हैं।
देखें यह वीडियो- मीडिया कैमरे के सामने एक्टिंग करती पाकिस्तानी सीमा, जासूस के राज खुले!
Join Our WhatsApp Community